छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च और कक्षा 8 की 18 मार्च से शुरू होंगी. पांचवीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और आठवीं कक्षा की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होंगी.
छत्तीसगढ़ में इस साल कक्षा पांच और आठ की की बोर्ड परीक्षा होगी. सीएम विष्णु देव साय ने यह फैसला स्कूली बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के मकसद से लिया है. परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में किया जाएगा. हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल इस परीक्षा व्यवस्था से बाहर हैं.
पांचवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
17 मार्च – गणित
21 मार्च – अंग्रेजी
24 मार्च – हिंदी
27 मार्च – पर्यावरण
आठवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
18 मार्च – गणित
22 मार्च – हिंदी
26 मार्च – अंग्रेजी
1 अप्रैल – विज्ञान
3 अप्रैल – संस्कृत/उर्दू
केंद्रीय मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जाएगी कॉपियां
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग केंद्रीय मूल्यांकन केंद्रों में की जाएगी. मूल्यांकन कार्य उन शिक्षकों से कराया जाएगा, जो कक्षा पांचवीं और आठवीं की कक्षाएं लेते हैं. कक्षा चौथी और सातवीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन दूसरे स्कूलों में कराया जाएगा.