आदिवासी समाज का अपमान करने वाले भाजपा प्रत्याशी पर कार्रवाई, कोरबा में पवन अग्रवाल की गोंड समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी

छत्तीसगढ़ के कटघोरा में भाजपा पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एसडीएम सभागार में एक बैठक के दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें ‘गोंड-गंवार’ कहकर संबोधित किया।

गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। कोर्राम के अनुसार, रिटर्निंग अफसर के सामने जब नियमों की जानकारी दी जा रही थी, तब पवन अग्रवाल ने कहा कि “हमें समझाने की जरूरत नहीं है, गोंड गंवार नहीं है।” इस टिप्पणी के बाद सभागार में जमकर हंगामा हुआ और विरोध प्रदर्शन किया गया।

आदिवासी नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की शिकायत

आदिवासी नेताओं ने कटघोरा थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल पर सत्ताधारी दल के नेता होने का दबाव बनाने का भी आरोप है। उनकी इस टिप्पणी से आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पवन अग्रवाल पहले भी विभिन्न विवादों में शामिल रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisement