बरेली : बरेली के थाना आंवला गांव से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां टांडा निवासी 57 वर्षीय ज्वाला प्रसाद की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक ई-रिक्शा से सवारी छोड़कर आंवला कस्बे से घर लौट रहे थे. तभी आंवला भमोरा मार्ग पर बिलारी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी टक्कर लगने से ई रिक्शा पलट गया और ज्वाला प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक के पास से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की मदद से पुलिस ने परिजनों को मौत की सूचना दी. ज्वाला प्रसाद की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक की पत्नी चंपा देवी का रो रोकर कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा को रोता बिलखता छोड़ गया वो ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे.