टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि फिर भी कमाई के मामले में वो भारत के टॉप क्रिकेटर्स में शामिल हैं. धोनी की कमाई क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी होते है. धोनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी में भी निवेश किया है. अब ये कंपनी 2000 से ज्यादा ई-बाइक यूरोप में बेचने के लिए तैयार है. इस कंपनी का नाम है ई-मोटराड, इसमें धोनी पार्टनर हैं.
यूरोप में साइकिल बेचेगी धोनी की कंपनी
महेंद्र सिंह धोनी ने इस साइकिल बनाने वाले कंपनी में निवेश तो किया ही है वहीं वो इसके ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. अब ये कंपनी अपनी ई-बाइक विदेशों में बेचेगी. ई-मोटराड कंपनी के CEO कुणाल गुप्ता ने इसे लेकर अहम जानकारी शेयर की. उन्होंने एक्स पोस्ट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में निर्मित 2000 से ज्यादा ई-बाइकों का एक बैच. यूरोप के रास्ते पर. टीमों के प्रयासों के अच्छे रिजल्ट देखकर बहुत खुशी हुई. यूरोप और अमेरिका के कुछ सबसे बड़े ई-बाइक ब्रांड अब अपनी ई-बाइक हमसे बनवा रहे हैं. 45 से ज्यादा गुणवत्ता जांच के साथ. हमारा मानना है कि अब हम क्वालिटी, क्वांटिटी और कीमत के मामले में दुनिया की मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं. हमारे पुणे प्लांट से फोटो’.
धोनी को बिजनेस पार्टनर बनाकर बहुत खुश हुए थे कुणाल
ई मोटराड कंपनी के CEO कुणाल गुप्ता के साथ जब महेंद्र सिंह धोनी जुड़े थे तो उन्होंने इसे अपना सपना सच होने जैसा बताया था और धोनी को अपना आइडल कहा था. उन्होंने अप्रैल 2024 में एक एक्स पोस्ट पर लिखा था, ‘सपने सच होते हैं. मेरा आइडल हमारा बिजनेस पार्टनर बन गया. मेरे जीवन के सबसे अवास्तविक दिन के लिए. एक ऐसी भावना जिसे कभी शब्दों में
उन्होंने आगे लिखा था, ‘जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कितना बड़ा क्रिकेट फैन हूं. एमएस हमेशा से एक आदर्श रहे हैं. एक सपने की तरह उनका पीछा किया और उन्हें ईएम (ई-मोटराड) में पार्टनर बनाने के लिए काफी मेहनत की. पूरा दिन उनके साथ बिताना है. वो कहते हैं कि कभी भी अपने आदर्शों से न मिलें, आप निराश होंगे. इस आदमी ने हमें उससे और भी ज्यादा प्यार करने के लिए मोटिवेट किया. बिल्कुल विनम्र, ज्ञानवान, मजाकिया और जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति. ओह, और 42 साल की उम्र में भी वह बहुत तेज़ दिखते हैं. आने वाला रोमांचक समय. अभी भी खुद को चिकोटी काट रहा हूं’.
चालू वित्त वर्ष में है 270 करोड़ की सेल का टारगेट
धोनी की पार्टनरशिप वाली इस कंपनी के देशभर में 350 से ज्यादा डीलर्स हैं. 2023-24 में इसकी सेल 140 करोड़ रुपये की हुई थी. जबकि इससे पहले ई-मोटराड की सेल लगभग 115 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का टारगेट चालू फनेंशियल ईयर के लिए 270 करोड़ रुपये की सेल का है.