गोवा में फंदे से लटकी मिली तेलुगू फिल्म निर्माता केपी चौधरी की लाश, रजनीकांत की ‘कबाली’ से हुए थे मशहूर 

दक्षिण भारत की मशहूर फिल्म ‘कबाली’ से पहचान बनाने वाले तेलुगू फिल्म निर्माता केपी चौधरी की संदिग्ध मौत हो गई. सोमवार को उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में उनकी लाश फंदे से लटकी मिली. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement

गोवा के पलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने पीटीआई को बताया कि केपी चौधरी तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कबाली’ के लिए मशहूर थे. 44 साल के केपी चौधरी की लाश सिओलिम गांव में किराए के एक मकान में मिली.

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने आगे कहा कि अंजुना पुलिस स्टेशन की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली थी और इस मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उचित समय पर जांच का विवरण साझा किया जाएगा.

इस मामले में काबिल-ए-गौर है कि साइबराबाद विशेष अभियान दल ने साल 2023 में एक ड्रग्स केस के सिलसिले में केपी चौधरी को गिरफ्तार किया था.

Advertisements