बहराइच: खुले सेफ्टी टैंक में मिला तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंची और कुछ ही देर में हुई मौत

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में जंगली जानवरों के मौत रूकने का नाम ही नही ले रही है. अभी दो दिन पहले कतर्नियाघाट वन रेंज में एक बाघ मृत पाया गया था जिसके बाद सोमवार की सुबह कतर्नियाघाट के ककरहा वन रेंज अन्तर्गत ग्राम भीऊरावीर घाट में एक ग्रामीण के बने खुले सेफ्टी टैंक में एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया.

Advertisement

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया और वन विभाग की टीम के पंहुचने के कुछ देर बाद ही तेंदुआ की मौत हो गई लगाकर हो रही वन्यजीवों की मौत से वन विभाग काफी परेशान नजर आ रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब मौके पर वन विभाग की टीम पंहुची तो तेंदुआ सर और पूंछ हिला रहा था और थोडी देर बाद उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना वन विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों को देते हुए जांच पड़ताल के बाद मृत तेंदुआ के शव को वन विभाग की टीम ककरहा रेस्ट हाउस लेकर चली आई है.

कतर्नियाघाट के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि भिऊरावीर घाट गांव में एक सेफ्टी टैंक में एक तेंदुआ बैठा होने की सूचना पर वन टीम को मौके पर भेजा गया था जहां पर एक नर तेंदुआ बैठा हुआ था और वन टीम के पंहुचने के कुछ देर बाद तेंदुआ की मौत हो गयी जिसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच के बाद रेस्ट हाऊस लाया गया है जहां पर डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जायेगा.

प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी शिवशंकर ने बताया कि भिऊरावीर घाट में मृत हुआ तेंदुआ पूर्ण रूप से स्वस्थ पाया गया जिसकी उम्र लगभग छः वर्ष तथा वजन 45 किलोग्राम है पोस्टमार्टम से मौत के कारण का पता नही चल सका तेंदुआ का सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजा जायेगा जहां से मौत के कारणो का पता चल सकेगा.

Advertisements