सोनभद्र : अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो-रिक्शा, 12 साल की बच्ची की मौत, 4 घायल

सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में, एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से एक बालिका की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप हुई, जब एक ऑटो ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया.

Advertisement

पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी दुद्धि भेजा. दुर्भाग्यवश, एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जिसके शव को मर्चुरी हाउस भेज दिया गया.

Oplus_131072

घायलों का इलाज जारी

सीएचसी दुद्धि में घायलों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. मृतका की पहचान मीरा नामक 12 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. यह घटना तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से हुई है.

Advertisements