16 साल से फरार आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, 2 साल के मासूम की बिजली का झटका देकर की थी हत्या..

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक मासूम बच्चे की हत्या के आरोपी संजय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो कुल 16 सालों से फरार था.अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी है.सोलह साल पहले उसने यहां कथित तौर पर बिजली का झटका देकर दो साल के बच्चे की हत्या कर दी थी.

Advertisement

नोएडा पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मूल रूप से बिहार का निवासी शख्स हत्या के बाद नेपाल भाग गया था. उन्होंने बताया कि अब उसे नोएडा के सेक्टर 62 इलाके में पकड़ा गया है.

मृतक के घर पर आता जाता था आरोपी इलेक्ट्रीशियन

अतिरिक्त डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने कहा कि संजय को 10 अक्टूबर 2009 को की गई हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. मृत बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी शिकायतकर्ता के घर आता जाता था और नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मामूरा में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करता था.’

25,000 रुपये का इनामी आरोपी भाग गया था नेपाल

उन्होंने बताया कि हत्या के दिन संजय शिकायतकर्ता के घर में तब घुसा जब वह वहां पर मौजूद नहीं था. शुक्ला ने बताया कि उसने पहले बच्चे को करंट लगाया और फिर उसे फर्श पर फेंककर फरार हो गया. इसके बाद संजय गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गया. उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम रखा था. अब पुलिस गिरफ्तारी के बारे में परिवार को सूचित करने की कोशिश कर रही है.

Advertisements