सैफ अली खान की Race फ्रैंचाइज की चौथी किस्त पर काम चल रहा है. इस बार सैफ की वापसी हुई है. यूं तो उनके खाते में पहले से ही कई बड़ी फिल्में हैं, उनमें से एक यह फिल्म भी है. Race 3 में सलमान खान थे, पर लोगों को वो इंस्टॉलमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया. हालांकि, इस बार भाईजान नहीं, बल्कि नए एक्टर की एंट्री करवाई गई है. सैफ के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आया. इसी बीच फिल्म पर बड़ा अपडेट आ गया है. दोनों स्टार्स के अपोजिट एक हिट, तो एक सुपरफ्लॉप एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है.
सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट फिल्म में किस एक्ट्रेस को फाइनल किया गया है? क्या पुरानी वाली फीमेल कास्ट लौटेगी या कुछ नया होगा? इन सभी सवालों का जवाब मिल गया है. हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि फिल्म में शरवरी वाघ और मानुषी छिल्लर को लेने की चर्चा है.
‘रेस 4’ में किसकी एंट्री हो गई है?
रेस की फ्रैंचाइजी में सैफ अली खान पहले भी काम कर चुके हैं. हालांकि, उनकी एक बार फिर वापसी हुई है. उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाल ही में फिल्म में एंट्री हुई है. अब नई रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि शरवरी वाघ और मानुषी छिल्लर पिक्चर में सैफ और सिद्धार्थ से रोमांस करती हुई नजर आएंगी. अगर सबकुछ फाइनल होता है, तो यह पहली बार होगा कि जब मानुषी छिल्लर और शरवरी वाघ एक ही फिल्म में साथ काम करती दिखाई देंगी.
कुछ वक्त पहले ऐसी खबर आई थी कि सैफ अली खान की ‘रेस 4’ में वामिका गब्बी की एंट्री हो गई है. पर अब पता लगा कि वहां बात नहीं बन पाई थी. इस वक्त वामिका गब्बी अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला के लिए शूट कर रही हैं. इस पिक्चर में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. खैर, अब ‘रेस 4’ के लिए दो एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. पर फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसका फैन्स को इंतजार है.
एक हिट, तो दूसरी सुपरफ्लॉप एक्ट्रेस
शरवरी वाघ ने ‘मुंज्या’ में जबरदस्त काम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये छापे थे. इस वक्त वो YRF स्पाई यूनिवर्स की अल्फा में काम कर रही हैं. हालांकि, उनका नाम कई और बड़े प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर मानुषी छिल्लर ने तीन फिल्मों में काम किया है और तीनों ही बुरी तरह से पिट गईं. अब देखना होगा मेकर्स कब तक फैन्स को गुड न्यज देते हैं.