प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. इस बीच मंगलवार (4 फरवरी) को भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने भी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. उनके सा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
भूटान के राजा ने अरेल घाट पर डुबकी लगाई. भूटान नरेश की तस्वीरें खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा कीं. बता दें कि पड़ोसी देश के राजा आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे थे. वह हेलिकॉप्टर से अरेल घाट पहुंचे, जहां उन्होंने स्नान किया.
यत्सेवया देवनृदेवतादि-
देवर्षयः प्रत्यहमामनन्ति।
स्वर्गं च सर्वोत्तमभूमिराज्यं
स तीर्थराजो जयति प्रयागः॥महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य प्राप्त किया pic.twitter.com/33Gq2UOPbs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2025
लेटे हनुमान के दर्शन भी करेंगे
बताया जा रहा है कि अब भूटान नरेश और यूपी सीएम आदित्यनाथ पूजन के बाद अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. वह दोपहर 2:30 बजे प्रयागर से रवाना होंगे.
77 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने लगाई थी डुबकी
बता दें कि तीन दिन पहले 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है. इसमें कई देशों के राजयिकों के साथ ही उनका परिवार भी शामिल था. महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले 77 देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिक शामिल हैं. यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि राजनयिकों ने यात्रा के लिए किए गए प्रबंधों पर खुशी जताई.