दिल्ली-NCR के इन कैफे में पार्टनर के साथ करें लंच-डिनर, खर्च करने होंगे सिर्फ इतने पैसे..

वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. हफ्ते भर चलने वाला वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद खास होता है. लोग एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. वहीं, कुछ कपल्स लंच या डिनर डेट पर भी जाना पसंद करते हैं. वैलेंटाइन डे के स्पेशल मौके पर अगर आप भी किसी रेस्टोरेंट जाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं.

Advertisement

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं और बजट में किसी रेस्टोरेंट को ढूंढ रहे हैं तो हम यहां आपको शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके और पार्टनर के लिए बेस्ट ऑप्शन है. चलिए आपको दिल्ली के कुछ बेस्ट रेस्टोरेंट्स के बारे में बताते हैं.

ड्रामा रेस्टोरेंट

दिल्ली के कनॉट प्लेस में ड्रामा रेस्टोरेंट भी कपल्स के लंच और डिनर डेट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यहां दो लोगों के मील के लिए 1500 रुपए देने पड़ेंगे. यहां आपको इटालियन कुजीन का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा. यहां पहुंचने के लिए आपको 14 के.जी. मार्ग, सिंधिया हाउस, जनपथ में जाना होगा.

लिची बिस्तरो

यूरोप और एशिया के खाने का मजा लेना चाहते हैं तो लिची बिस्तरो भी वैलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ब्रेकफास्ट, ब्रंच और डिनर के लिए लिची बिस्तरो जा सकते हैं. दो लोगों के मील के लिए 1600 रुपए का खर्च आएगा. ये रेस्टोरेंट पंचशील मार्ग, दिल्ली में है.

फियाबा कैफे

नोएडा के सेक्टर 77 का फियाबा कैफे भी कपल्स के लिए परफेक्ट है. पिंक कलर की थीम पर लंच और डिनर कपल्स को काफी रोमांटिक फील देगा. दो लोगों के मील के लिए आपको इस कैफे में 1200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

रोज़ कैफे

कपल्स साकेत में रोज़ कैफे भी जा सकते हैं. यहां कपल्स को दो मील्स के लिए 1400 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. यहां पिज्जा, स्फागेटी के साथ मिंट लैमोनेड को एंजॉय कर सकती हैं. ये कैफे साकेत में वेस्टर्न मार्ग सैदुलाजब, साकेत में है.

कपल्स वैलेंटाइन डे पर बिना बजट के बारे में सोचे आराम से इन रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. यहां आप खाने के साथ-साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं.

Advertisements