मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए जगह तय! जानें, प्रणब मुखर्जी के स्मारक से कितनी होगी दूर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच चली आ रही रस्साकशी खत्म होती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मेमोरियल को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रणब मुखर्जी के स्मारक के बगल का प्लॉट डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए उनके परिवार को दिया गया है.

Advertisement

ट्रस्ट को 25 लाख रुपए भी देगी सरकार

बता दें कि मनमोहन सिंह का परिवार सरकार की तरफ से ट्रस्ट बनाने का इंतजार कर रहा है. ट्रस्ट बनते ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी. मेमोरियल के निर्माण के लिए सरकार ट्रस्ट को 25 लाख रुपए भी देगी.

राजघाट के आसपास का किया था दौरा

सूत्रों के मुताबिक पहले मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन देने को लेकर सलाह-मशविरा किया गया था. इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने स्मारक के लिए राजघाट और उसके आसपास के इलाके का दौरा भी किया गया. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी के बगल वाला प्लॉट अलॉट करने की बात तय हुई है.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण दिल्ली एम्स में निधन हो गया था. वह 92 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था. भारत और दुनिया भर के नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया था.

यमुना में विसर्जित की गई थीं अस्थियां

तब केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. केंद्र सरकार ने घोषणा कि थी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनाया जाएगा. 29 दिसंबर को मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में मनमोहन सिंह की अस्थियों को रखा गया था और यहां शबद कीर्तन, पाठ और अरदास के बाद उनके ​परिजनों ने इसे यमुना में विसर्जित कर दिया गया.

Advertisements