बिहार के मोतिहारी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही कलेजे के टुकड़े यानी अपनी 1 माह की बच्ची को तालाब में फेंक दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद महिला ने पुलिस व समाज के डर से खुद ही बच्ची की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने इस घटना की पड़ताल शुरू की तो एक रौंगटे खड़े करने वाली बात सामने आई.
पुलिस को ये जानकारी मिली कि उस मासूम बच्ची की हत्यारा कोई और नही बल्कि उसकी सगी मां ही है तो सबके होश उड़ गए. ये खबर जंगल की आग की तरह पूरे जिले में फैल गई और सभी जगह लोग इस कलियुगी मां की चर्चा करने लगे. फिलहाल हरपुर पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और बच्ची के शव को तालाब से बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
दरअसल आज पूरे जिले में एक खबर जंगल की आग की तरह फैली कि हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गाँव मे सीमा कुमारी नाम की महिला ने अपनी बेटी को तालाब में फेंक दिया. इस संबंध में पुलिस ने प्रारंभिक जांच व पूछताछ की तो महिला की बातों से उसे संदेह हुआ और जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुल्म काबुल कर लिया और बताया कि उसने बेटी को गाँव के ही एक तालाब में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस महिला को लेकर घटनास्थल पर गई और उसकी निशादेही पर बच्ची के शव को बरामद कर लिया.
वही इस संबंध में महिला के पिता यानी बच्ची के नाना सोहन पटेल ने बताया कि मेरी लड़की की दिमागी हालात इन दिनों ठीक नहीं रहती है जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है.