काम पर कौन? सुल्तानपुर में सरकारी दफ्तरों का हाल देख दंग रह गए अधिकारी

सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले में डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर आज सुबह 10 बजे विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कुल 529 अधिकारियों और कर्मचारियों में से 197 अनुपस्थित पाए गए, जबकि 5 कर्मचारी अवकाश पर थे. मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन का निरीक्षण किया, जहां 169 में से 52 कर्मचारी गैरमौजूद थे. अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के निरीक्षण में पीडब्ल्यूडी और जिला उद्योग केंद्र सहित विभिन्न कार्यालयों में 126 में से 42 कर्मचारी गायब मिले.

Advertisement

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया, जहां 74 में से 28 कर्मचारी अनुपस्थित थे. सबसे खराब स्थिति जिला विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षित कार्यालयों में पाई गई, जहां 56 में से 38 कर्मचारी अनुपस्थित थे. मुख्य राजस्व अधिकारी के निरीक्षण में 50 में से 12 कर्मचारी गायब और 4 अवकाश पर थे.

उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार द्वारा किए गए निरीक्षण में 54 में से 25 कर्मचारी अनुपस्थित और 1 अवकाश पर पाया गया। जिलाधिकारी ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। यह निरीक्षण सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति और अनुशासन की स्थिति को दर्शाता है.

Advertisements