सीधी में डीजे वाले बाबू की पिटाई करने वाले टीआई पर कार्रवाई रीवा जोन के प्रभारी आई जी साकेत पांडेय ने लिया था मामले को संज्ञान कार्यवाई से मचा हड़कम्प
मध्य प्रदेश के रीवा सम्भाग के सीधी जिले में डीजे वाले की पिटाई करने और रौब दिखाने वाले थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी रावीन्द्र वर्मा ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है और 1 साल तक की वेतन वृद्धि रोकने की सजा दी गई है. आरोप है कि नींद में खलल पड़ने पर टीआई ने डीजे वाले से मारपीट की थी.
एसपी के आदेश से एक्शन: वेतन वृद्धि रोकी गई
एसपी के आदेश के अनुसार, “थाना चुरहट के अंतर्गत वायरल हुए वीडियो मामले में संज्ञान लिया गया है. प्रथम दृष्टिया उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा ने थाना प्रभारी चुरहट को 1 साल की वेतन वृद्धि रोकने की सजा दी है.
चुरहट के एसडीओपी मामले की विस्तृत जांच करेंगे, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा को आगामी आदेश तक पुलिस लाइन सीधी में अटैच किया गया है.”
डीजे वाले को पीटने पर टीआई फंसे: खबर चलने के बाद कार्रवाई
जब बीते कल थाना प्रभारी का हैवानियत भरा वीडियो वायरल हुआ, तो इलाके में भारी आक्रोश फैल गया. पीड़ित परिवार के सैकड़ों लोग थाने के सामने एकत्रित हुए और कार्यवाई के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. जिसकी खबर को वयम भारत ने प्रमुखता से दिखाई व चलाई थी पीड़ितों की मांग थी कि थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए.
नींद में खलल पड़ा, फिर किया मारपीट
सूत्रों के मुताबिक, पीएचई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी आरएन पटेल की विदाई समारोह में गांव वालों ने डीजे बजाया. इस दौरान टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की नींद में खलल पड़ गया, जिसके बाद उन्होंने डीजे वालों को धमकाया. कुछ समय बाद, उन्होंने डीजे वाले को थप्पड़ मारे और थाने ले जाकर 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की.