कवर्धा: बदमाशों ने खेत के बीच में बने झोपड़े में आग लगा दी. जिस वक्त मकान को आग के हवाले किया गया उस वक्त घर में एक महिला मौजूद थी. महिला ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को आगजनी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कवर्धा एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि महिला के परिवार से आरोपियों का विवाद चला रहा था. विवाद की वजह से ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है.
गरीब के आशियाने में लगाई आग: एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि घटना कवर्धा के पंडरिया थाना इलाके के नर्सिंगपुर की है. पीड़ित महिला और आग लगाने वालों के बीच जमीन को लेकर विवाद है. आगजनी की घटना में बाल बाल बची महिला ने पंडरिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पंडरिया थाने ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गांव के ही तीन दंबगों ने पंडरिया थाना इलाके के नर्सिंगपुर में महिला के घर में आग लगा दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में लोकेश गोंड,पंचराम गोंड और पंचुरम गोंड शामिल हैं – पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी
आगजनी की घटना में बाल बाल बची महिला: पीड़ित महिला के मुताबिक वो अपने खेत में काम कर रही थी इस बीच तीनों आरोपी वहां पहुंच गए. महिला से विवाद करने लगे. जिसके बाद महिला वहां से भागकर अपने घर में आ गई. इसी बीच तीन में से एक आरोपी ने घर में आग लगा दी. घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि आगजनी की घटना में वो किसी तरह से जान बचाकर भागी है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया है.