लखीमपुर खीरी: ग्राहक के फर्जी हस्ताक्षर से निकाले लाखों रुपये, मैनेजर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी : रामापुर स्थित आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक, लिपिक सहित छह लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है वही बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

पीड़ित महेश प्रसाद थाना खीरी क्षेत्र के गांव कोरैया आल के निवासी हैं. महेश प्रसाद ने बताया कि रामापुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा से सात नवंबर 2007 को किसान शक्ति योजना के तहत 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था. पीड़ित लगातार लोन की किश्तें भी जमा करता रहा. इसके बावजूद उसे 19 मई 2022 को बैंक ने एक नोटिस भेजा, जिसमें बताया गया कि उसने बैंक शाखा से 13 मार्च 2013 को केसीसी योजना के तहत तीन लाख रुपया कर्ज लिया है.

ब्याज बढ़ते-बढ़ते छह लाख से ज्यादा हो गया. इधर, केसीसी योजना के तहत बिना तीन लाख रुपये कर्ज लिए ही बैंक ने नोटिस दिया. महेश प्रसाद ने बताया कि उसने बैंक से न तो तीन लाख रुपये का कर्ज लिया है और न ही कोई बैंक शाखा से धनराशि निकाली है. आरोप है कि शाखा प्रबंधक, आंकिक लिपिक एवं अन्य बैंक कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धनराशि स्वीकृत कर निकाली है.

कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शाखा प्रबंधक, आंकिक और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Advertisements