यूपी के झांसी में प्रेमनगर थाना पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाश 50 करोड़ के सोने से भरे घड़े को लूटने के लिए एक घर में घुसे थे, लेकिन उन्हें वहां पर कोई घड़ा नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने दंपति को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की और फरार हो गए. इसके अलावा बदमाशों ने एक बाइक सवार को भी लूटा था.
फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के आभूषण, नगदी, बाइक और असलहा आदि बरामद कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के गैंग का मास्टरमाइंड हिंदूवादी संगठन का नेता भी बताया जा रहा है. सभी पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को प्रदीप प्रजापति से मारपीट करते हुए उनकी बाइक लूट ली गई थी. साथ ही 28 जनवरी को महेंद्र कुमार झा के घर में बंधक बनाकर लूट की घटना हुई थी. दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच-पड़ताल शुरू की.
मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. बीते दिन पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को पकड़ लिया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम जीतू कुशवाहा, अभिषेक वंशकार उर्फ़ चिंटू, लखन पटेल, हरीश उर्फ हरि प्रजापति और आकाश तोमर बताया.
झांसी पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों का गैंग लीडर हरीश उर्फ हरी प्रजापति है, जो स्वयं को हिंदू संगठन का नेता भी बताता है.
पूछताछ में हरीश ने बताया कि उसे कहीं से पता चला था कि महेंद्र कुमार झा का साला कल्लू जो जमीन की खुदाई का काम करता था उसे खुदाई के दौरान सोने से भरा एक घड़ा मिला था. 7 साल पहले कल्लू की मौत हो गई थी, लेकिन सोने से भरे घड़े को वह महेंद्र झा के घर में रख गया था. घड़े में करीब 50 करोड़ का सोना भरा हुआ है. इस फर्जी सूचना पर हरीश लालच में आ गया. वह गैंग के साथ घड़े की चोरी करने के उद्देश्य से महेंद्र के घर में घुस गया.
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र प्रेमनगर में 20 जनवरी को प्रदीप प्रजापति से शाम करीब साढ़े 8 बजे मारपीट करते हुए उनकी मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट लिया गया था. फिर, 28 जनवरी को महेंद्र कुमार झा के घर में घुसकर लूट की गई थी. उसमें पीड़िता के सास-ससुर को बंधक भी बना लिया गया था. इन दोनों घटनाओं के संबंध में प्रेमनगर थाने में मामल दर्ज किया गया था. साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया था.
सोमवार को इसमें सफलता हासिल करते हुए प्रेमनगर थाना पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को पकड़ा है, जिनके पास से लूटा हुआ माल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बरामद आभूषण की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है. पकड़े गए आरोपियों में चार अपराधियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.