मरवाही नगर पंचायत चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी ने विधायक प्रणव मरपच्ची पर गोली मारने की धमकी का लगाया आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही नगर पंचायत चुनाव में सियासी हलचलें तेज हो गई है यहा निर्दलीय प्रत्याशी ने मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के ऊपर गोली मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. वही मामले में विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है.

Advertisement

दरअसल नगर पंचायत मरवाही के संतोष कुमार केवट वार्ड क्रमांक 02 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अपने साथी राजू और रामेश्वर सोनी सहित अन्य सहयोगियों के साथ अपना प्रचार- प्रसार कर रहे थे. निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि उसी टाइम स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची आए और इन सभी लोगों को प्रचार करते समय गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद निर्दलीय अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की है.

 

वहीं शिकायतकर्ताओं ने चुनाव में जनसंपर्क जारी रखने के लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि शिकायत कॉपी में आठ तारीख अंकित है. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि, यह किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है, जो मुझे चुनाव के वक्त किया जाना लग रहा है. मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

 

उन्होंने आगे कहा कि, शिकायतों का जवाब हम जरूर देंगे. वहीं इस मामले में मरवाही थाना प्रभारी ने कहा कि, हम इस शिकायत से संबंधित कुछ जानकारी नहीं दे सकते हैं. बड़े अधिकारी ही इस पर कुछ कर सकते हैं बोल सकते हैं. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारी भी कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

Advertisements