डॉ चरणदास महंत बोले, “अगला चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे तो निश्चित ही जीत होगी”

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने कहा है कि इस बार हम सब एक रहेंगे और महाराज साहब की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित ही हमारी सरकार बनेगी. महंत ने ये भी स्वीकारा कि हम सब एक नहीं थे, इसलिए चुनाव हारे हैं, लेकिन अब सब एक होकर काम करेंगे.

Advertisement

“टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी कांग्रेस”: दरअसल, अम्बिकापुर में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की के लिए चुनाव प्रचार करने डॉ चरण दास महंत अम्बिकापुर पहुंचे थे. यहां घड़ी चौक पर वो एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने मंच से ये कहा कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी. जब मीडिया ने चरण दास महंत से पूछा कि क्या अगली बार बाबा सीएम बनेंगे तो उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है.

सब लोग साथ मिलकर काम करेंगे और महाराज साहब की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित ही हम सरकार बनाएंगे : डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता

 

अहम दायित्व निभाते रहे हैं सिंहदेव : इस तरह के सवाल और बयान इसलिए आ रहे हैं क्योंकि बीते 5 वर्ष तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही तो उससे पहले भी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का पूरा जिम्मा टी एस सिंहदेव को दे रखा था. उन्होंने ही घोषणा पत्र तैयार किया था.

2018 में सिंहदेव के बजाय भूपेश बने सीएम : ये माना जा रहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो टी एस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बना दिया और फिर शुरू हो गया ढाई साल के मुख्यमंत्री का फार्मूला. लेकिन ढाई साल के बाद पूरा 5 साल बीत गया, पर टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.

छत्तीसगढ़ में साल 2018 से 2023 तक पांच साल कांग्रेस की सरकार रहने के बाद विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस बड़े अंतर से सत्ता से बाहर हो गई. अब एक बार फिर कांग्रेस के नेता वैसी ही बात करते नजर आ रहे हैं, जैसी बातें 2018 चुनाव से पहले करते थे.

Advertisements