कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी पाल गली में माधव नगर के व्यापारी राकेश मोटवानी के साथ बीते 30 जनवरी को जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों में तीन आरोपियों कों पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. वर्तमान में तीसरे आरोपी को उसके निवास स्थान बैलट घाट से अरेस्ट किया है. जिसका नाम शाहबाज खान है वही 4 आरोपी अभी भी फरार है.
आपको बता दे कि 30 जनवरी को माधवनगर निवासी युवा व्यापारी राकेश मोटवानी को 7 आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वही 31 जनवरी को माधवनगर के निवासी और व्यापारियों ने काम बंद कर धरने पर बैठ आगे थे वही मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भी माधवनगर पहुंचे और इस तरह के अपराधियों के संरक्षण देने वालो और पुलिस प्रशासन को जमकर कर फटकार लगाते हुए कहा था कि वे पांच दिन का पुलिस प्रशासन को वक्त दिया जा रहा है. इस पांच दिनों में यदि सभी आरोपी अरेस्ट नहीं हुआ तो वे सभी व्यापारियों के साथ पूरा कटनी शहर बंद करा पुलिस प्रशासन खिलाफ आंदोलन करेंगे.
कटनी जिले कोतवाली पुलिस ने विधायक संदीप जायसवाल द्वारा दिए गए पांच के अल्टीमेटम के बाद पांचवे दिन इस घटना में शामिल दो आरोपियों के अलावा तीसरे आरोपी को अरेस्ट किया है. जिनका नाम शाहबाज खान है और पूर्व में इस मामले में अरेस्ट हुए अपराधियों के नाम अरमान द्विवेदी और केतु रजक है. वही 4 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसकी पुलिस लगातार खीज कर रही है. वही विधायक के पांच दिन के अल्टीमेटम के बाद विधायक संदीप जायसवाल का अगला कदम क्या होगा यह देखना बाकी है.