रतन टाटा के थे बेहद करीब… अब शांतनु नायडू को Tata मोटर्स में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, संभालेंगे ये पद! 

रतन टाटा (Ratan Tata) के करीबी दोस्‍त शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स (Tata Motors) में बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है. शांतनु नायडू ने लिंक्‍डइन पर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में नया पद संभाल रहा हूं.

Advertisement

लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट में नायडू ने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड – स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के रूप में एक नया पद संभाल रहा हूं!’ नायडू के लिए यह भूमिका व्‍यक्तिगत तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है.

टाटा ग्रुप से है पुराना रिश्‍ता

उन्‍होंने टाटा मोटर्स के साथ अपने फैमिली के रिलेशन पर एक थॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे याद है कि जब मेरे पिता टाटा प्‍लांट से सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर घर आते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था. अब पूरा सर्किल पूरा हो गया है. उन्‍होंने टाटा नैनो के साथ एक फोटो भी शेयर की.

टाटा मोटर्स रतन टाटा की ड्रीम कार थी. कई यूजर्स ने नायडू को उनके करियर की बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही दिल को छू लेने वाला सफर! टाटा मोटर्स में इस भूमिका निभाने के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं. बधाई हो.’

टाटा मोटर्स के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया कदम नायडू, आशा है कि यह कदम रतन टाटा द्वारा 1962 में उठाए गए कदम जैसा ही सार्थक होगा.’

कैसी थी रतन टाटा से दोस्‍ती? 

रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्‍तों में शांतनु नायडू थे, जो उनके आखिरी वक्‍त में भी साथ रहे. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब टाटा ने अपनी वसीयत में नायडू का नाम दर्ज किया, तब उनके बीच घनिष्ठ संबंध स्पष्ट हो गए. टाटा ने नायडू के एजुकेशन लोन को भी माफ कर दिया और नायडू के साथी स्टार्टअप गुडफेलो में अपनी हिस्सेदारी भी छोड़ दी.

गौरतलब है कि 9 अक्टूबर, 2024 को रतन टाटा के निधन के बाद, नायडू ने एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा था कि इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन पैदा कर दिया है, मैं अपना बाकी जीवन उसे भरने की कोशिश में बिता दूंगा. प्यार के लिए दुख की कीमत चुकानी पड़ती है. अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस.

Advertisements