तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हॉस्टल के मैनेजर ने हॉस्टल में ही रहने वाली युवती को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ 53 लाख रुपए उससे ऐंठ लिए. आरोपी ने युवती के माता-पिता को भी ब्लैकमेल किया. फिलहाल युवती ने निदादावोलु पुलिस थाने में आरोपी मैनेजर के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पीड़िता पूर्वी गोदावरी जिले के निदादावोलू की रहने वाली है. वह हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है. वह हैदराबाद में ही एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी, जहां उसकी मुलाकात अनुषा देवी नाम की एक लड़की से हुई. अनुषा उसकी बचपन की दोस्त थी. अनुषा ने युवती से देवनायक उर्फ मधु साईकुमार का परिचय अपने पति के रूप में कराया, जो हॉस्टल में मैनेजर था.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी
कुछ दिन बाद देवनायक ने युवती का एक अश्लील वीडियो बना लिया और उसे धमकाने लगा. देवनायक ने धमकी दी कि वह दूसरे फोन नंबर से उसके अश्लील वीडियो पोस्ट कर देगा. अगर वह चाहती है कि उसके वीडियो वह शेयर न करे तो उसे पैसे दे. शुरू में उसने युवती से कुछ रकम वसूली. फिर उसने युवती को कनाडा भेजने का वादा किया. इसमें भी उसने युवती से पैसे ऐंठे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 1.81 करोड़ रुपए बरामद
देवनायक ने युवती के माता-पिता को भी पैसों के लिए ब्लैकमेल किया. युवती ने बताया कि उसने कई बार फोन-पे और गूगल-पे के माध्यम से रुपयों का भुगतान किया है. देवनायक ने उससे और उसके माता-पिता से करीब 2.53 करोड़ रुपए की ठगी की है. युवती ने इसकी शिकायत निदादावोलू पुलिस थाने में की. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी देवनायक को गिरफ्तार कर लिया. साथी ही उसके पास से 1.81 करोड़ रुपए जब्त कर लिए.