बिजनौर : जनपद के चांदपुर क्षेत्र के हैजरपुर में चोरी की वारदात ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है. डॉक्टर राजेंद्र सिंह के घर से चोर करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे.
डॉक्टर राजेंद्र सिंह के बेटे प्रदीप कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नजीबाबाद में दोस्त की शादी में गए थे. इस दौरान राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी शीला देवी मकान के दूसरे कमरे में सो रहे थे. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए जंगल की तरफ से मकान के पीछे बने टीन सेट पर चढ़कर रोशनदान के रास्ते घर में प्रवेश किया.
कमरे में रखी सेफ अलमारी से चोरों ने तीन तोले का सोने का कंगन, डेढ़ तोले का गले का सेट, डेढ़ तोले का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चेन, कानों के टॉप्स, सोने का टीका और कुछ चांदी के आभूषण चुरा लिए. हैरानी की बात यह रही कि घर में पालतू कुत्ता मौजूद होने के बावजूद चोरी का किसी को भी पता नहीं चला.
अगली सुबह जब प्रदीप घर लौटे तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला. किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था सारा सामान बिखरा हुआ था और रोशनदान टूटा हुआ था. स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पीड़ित ने लगभग 10 लाख रुपए की चोरी होने की बात कही है. थाना प्रभारी चांदपुर ने मंगलवार को सवा पांच बजे बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.