झूठे केस और 10 लाख की मांग, ससुराल के दबाव से युवक ने दी जान, मां ने मांगा इंसाफ

बिजनौर : जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम मुंढाल निवासी 23 वर्षीय रोहित पुत्र योगराज ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पूर्व रोहित ने एक सुसाइड नोट लिखा और वीडियो बनाकर अपनी पत्नी, सास, साली और साले को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही रोहित की पत्नी और ससुराल वाले उस पर मानसिक दबाव बना रहे थे. आरोप है कि वे उसे अलग होने और दस लाख रुपये देने के लिए मजबूर कर रहे थे. कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर हंगामा किया था, जिसके बाद रोहित ने उसका इलाज कराकर जान बचाई थी.

लेकिन इसके बाद भी उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और प्रताड़ित करने की धमकियां मिलती रहीं, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. वायरल वीडियो में रोहित ने अपनी मां से यह गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को उसका अंतिम चेहरा भी न दिखाया जाए. मृतक की दो विवाहित बहनों का वह इकलौता भाई था, और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था.

अब बूढ़ी मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, मृतक की मां ने अपने चार महीने के पोते को अपनी सुपुर्दगी में दिलाने की मांग की है और कानूनी कार्रवाई की अपील की है. थाना प्रभारी हीमपुर दीपा ने साढ़े चार बजे बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Advertisements