“भाजपा के मंत्री खुद परेशान, सरकार चलाने में फेल!” – जसवंतनगर में गरजे शिवपाल यादव

जसवंतनगर: सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और समाज के कमजोर तबकों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी.

Advertisement

उन्होंने सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए. यह बात उन्होंने मंगलवार को पीडीए पखबाड़े के तहत कस्वे के मोहल्ला कटरा बुलाकी दास स्थित इमाम बाड़े में एक चर्चा के दौरान सम्बोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब नौकरशाही हावी है तथा वे कमाने में लगे हुए हैं और जनता की किसी को भी कोई चिंता नहीं है. विधायक तथा मंत्रियों की भी सुनबाई नही हो रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुंभ के मेले में कितने लोग स्नान कर रहे हैं इसकी गिनती तो उनके पास है मगर उसमें हजारों लोग जो मरे हैं उसकी गिनती उनके पास नहीं है ना ही वे बताना चाहते है.

उन्होंने इकदिल में आये उपमुख्यमंत्री पर निशाना सादते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश के लिए कहा था कि उनका दिमाग की संतुलन बिगड़ गया है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि उनका खुद का दिमाग की संतुलन ठीक नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री की भी कोई बात नहीं मानी जा रही है इसके चलते प्रदेश के सभी मंत्री परेशान है.

उन्होंने अपील की है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना है जिसके लिए कार्यकर्ता अपनी मेहनत शुरू कर दें और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियो को बताए.

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया है वहां उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है तथा लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं भी बताई जा रही है जिसका निराकरण करने के लिए वह अपनी बात पार्टी तक पहुंचा कर उनका निस्तारण करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Advertisements