मध्य प्रदेश: दो मासूमों की जिंदगी दांव पर, तालाब में कूदने जा रही मां को पुलिस ने वक्त रहते बचाया

मध्य प्रदेश : जबलपुर में दो बच्चो के साथ तालाब में कूद कर जान देने पहुचीं महिला जिस समय रहते पुलिस के सिपाहियों के द्वारा उसे बचा लिया, हनुमानताल थानांतर्गत रहने वाली एक महिला पारिवारिक विवाद के चलते क्षुब्ध होकर अपने दो मासूम बच्चो को साथ लेकर हनुमानताल तालाब में कूदकर जान देने पहुँच गई.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर हनुमानतल कनक बघेल ने बताया कि लोगो ने तालाब के पास बच्चो के साथ महिला को रोते हुए देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जहा मौके पर तत्काल चीता मोबाइल पुलिस पहुचीं और बहला फुसलाकर महिला और बच्चो को थाने लेकर लाया गया.

जहा महिला ने बताया की वह पारिवारिक विवाद के कारण परेशान हो गई थी इसलिए बच्चो के साथ जान देने गई थी. जहा पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देते हुए थाने बुलाया है .पुलिस का कहना है की विवाद क्या है परिजनों के आने के बाद पता चल सकेगा.

 

Advertisements