चंदौली: प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब उनकी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी को एक ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के समीप नेशनल हाईवे-19 पर हुआ. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना तब हुई जब पटना, बिहार से श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे थे। हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस किनारे खड़ी थी, जिसे ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस छिटककर हाईवे के किनारे पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि घायलों में पांच महिलाएं, पांच पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. दर्जनों एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल चंदौली जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घायलों में एक बच्चे को पुलिस ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाएं एक ही परिवार की बताई जा रही हैं. मृतकों में जेठानी और देवरानी शामिल हैं. पुलिस ने यात्रियों के सामान को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है. दो घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
घटना के बाद प्रशासन ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से राहत और बचाव कार्य समय पर पूरा किया गया.
यह दर्दनाक हादसा हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं की ओर इशारा करता है. प्रशासन ने इस मामले में जरूरी कदम उठाने और हादसे के कारणों की गहन जांच का आश्वासन दिया है.