ट्रेन से भोपाल लौटे सीएम डॉ. मोहन यादव… बच्चों को खिलाई टॉफी, लगाए नर्मदा मैया की जय के नारे

भोपाल। ‘नर्मदे हर.., बोल नर्मदा मैया की जय..,’ नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 फरवरी की रात अचानक मां नर्मदा के जयकारों से गूंज उठी. ये जयकारे लगाने वाले कोई और नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव थे.

उनकी आवाज सुनकर और उन्हें अपने बीच पाकर ट्रेन में बैठे यात्रियों ने भी जयकारे लगाने शुरू कर दिए. प्रदेश के लाड़ले सीएम डॉ. यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों से मुलाकात की और राज्य के विकास को लेकर खुलकर बातचीत की.

ट्रेन की टिकट बुक कराई, टीसी ने चेक भी किया

इस दौरान एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि कोई मुख्यमंत्री लोगों के बीच बैठा है. सीएम डॉ. यादव और उनके स्टाफ ने बाकायदा ट्रेन की टिकट बुक कराई. इस टिकट को टीसी ने चेक भी किया.

गौरतलब है कि, इंटरसिटी एक्सप्रेस में एंट्री करते ही सीएम डॉ. यादव लोगों के साथ-साथ बच्चों से घिर गए. उन्होंने बच्चों को दुलार किया और टॉफी खिलाई. इस दौरान जनता से सीधे संवाद के बीच कई बार वे खिलखिलाकर हंस दिए. न्होंने लोगों से बड़ी देर तक बातचीत की.

मीठी यादों को तरोताजा कर दिया

एक तरफ उन्होंने लोगों को कई संस्मरण सुनाए, तो दूसरी तरफ लोगों ने भी कई किस्से सुनाकर उन्हें उनकी मीठी-मीठी यादों से तरोताजा कर दिया. यह सिलसिला रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने तक लगातार चलता रहा. इस पूरी यात्रा के बीच लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि सीएम डॉ. यादव उनके बीच बैठे हैं.

उनके सादगी भरे अंदाज ने लोगों को आकर्षित किया. इधर, इस मुलाकात के बाद लोगों का कहना था कि सीएम डॉ. यादव के बारे में सुना तो था, लेकिन देखा पहली बार. हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मुख्यमंत्री इतनी सादगी के साथ हमसे मुलाकात करेगा.

मैं कर्म करने में विश्वास करता हूं – सीएम यादव

बता दें, सीएम डॉ. यादव का कहना है कि मैं कर्म में विश्वास करता हूं। मैं इसके अलावा कुछ और नहीं जानता. प्रदेश का मुखिया होने के नाते मेरा कर्तव्य जनता की सेवा करना है. इसके अलावा मेरे मन में कुछ और विचार आता ही नहीं है.

एक मुख्यमंत्री तब मुख्यमंत्री कहलाने का अधिकारी है, जब उसकी जनता उससे प्रेम करे और उस पर विश्वास करे.

मैं लगातार यही प्रयास करता हूं कि जनता का विश्वास और प्रेम मेरे प्रति कम न हो, और न उनके मन को किसी प्रकार की ठेस लगे.

सीएम डॉ यादव- स्टाफ ने बुक कराई टिकट

गौरतलब है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और उनके स्टाफ ने नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक बाकायदा इंटरसिटी एक्सप्रेस की टिकट बुक कराई. एक्सप्रेस में मौजूद टीसी ने उनके टिकिट चेक भी किए, सीएम डॉ. मोहन यादव इससे पहले भी कई बार सादगी की मिसाल पेश कर चुके हैं.

वे जनता से सीधा संवाद की शैली के लिए चर्चित रहे हैं। वे कई बार बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के सड़कों पर निकलकर लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. उनका यह अंदाज बताता है कि वे जनता से जुड़ने के लिए कितना आतुर रहते हैं. इस संवाद से उन्हें प्रदेश की जनता की मन पढ़ने में मदद मिलती है.

Advertisements
Advertisement