बिलासपुर जिला के घुमारवीं के एक प्राइवेट हॉस्पिटल रेनबो अस्पताल में एक युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले गए हैं. युवक को परिजन अस्पताल लेकर 31 जनवरी को पहुंचे थे. युवक के पेट में दर्द की शिकायत थी.
अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टर ने युवक के अलग-अलग टेस्ट किए. जिसके बाद एंडोस्कोपी भी की गई, फिर पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं. ऐसे में डॉक्टर ने ऑपरेशन करके युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले.
डॉक्टर ने बताया कि युवक के पेट से कुल 300 रुपये की कीमत के 33 सिक्के निकाले गए हैं. जिसमें दो रुपए के 5 सिक्के, दस रुपए के 27 सिक्के और बीस रुपए का एक सिक्का था. डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है. युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है.
31 जनवरी को अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
31 जनवरी को युवक ने पेट में दर्द होने की शिकायत की थी. इस पर उसके परिजन घुमारवीं शहर में स्थित रेनबो अस्पताल ले आएं. यहां पर डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर एक्स-रे और एंडोस्कोपी की. जिसके बाद मरीज के एब्डोमिनल स्कैन में पता चला कि पेट में 247 ग्राम के सिक्के हैं. इसके बाद उसका तीन फरवरी को ऑपरेशन करने का फैसला किया गया.
डॉक्टरों के मुताबिक युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उसे सिक्के निगलने की आदत है. उन्होंने बताया कि सिजोफ्रेनिया के मरीज असामान्य रूप से सोचते हैं, महसूस करते हैं और व्यवहार करते हैं. इस बीमारी से पीड़ित युवक सिक्के निगलने लगता है.