मुरैना में भिड़े BJP अध्यक्ष और पुलिस अधिकारी – सड़क पर गूंजे तीखे शब्द

मुरैना : भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा और यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. यह विवाद उस समय हुआ जब जिला अध्यक्ष ने यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर थाना प्रभारी को सलाह दी. इस पर दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वे एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे.

Advertisement

वहीं, मामले को लेकर यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया ने कहा कि “यह मुरैना की तासीर है कि लोग छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगते हैं. भाजपा नेताओं के फोन गाड़ी छोड़ने को लेकर फोन आते रहते है लेकिन मैं अपने हिसाब से कार्यवाही करता हूँ.

भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा का कहना है कि मैं जब उनसे यातायात व्यवस्था सही करने की बात कही तो उनका बात करने का तरीका और भाषा शैली सही नहीं थी जिस कारण मैंने उन्हें धोखा और वह आवेश में आ गए जब कोई पुलिस अधिकारी जिला अध्यक्ष से इस तरह से भाषा में बात करता है चिल्लाकर करता है तो आम लोगों से किस तरह करता बात करते होंगे इसी बात को लेकर मैंने उन्हें नसीहत दी है.

Advertisements