प्यार में धोखा: कहीं इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर छात्रा से दुष्कर्म… तो कहीं घुमाने के बहाने अगवा कर जबरन शादी की कोशिश

ग्वालियर : इंस्टाग्राम पर पहले दोस्त और फिर शादी का वादा कर छात्रा से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। गिरवाई थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद से आरोपी ने छात्रा से शादी का वादा कर उसका कई बार शोषण किया।

Advertisement

जब छात्रा ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने थाने पहुंच कर इस मामले की शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, रामबाग कॉलोनी शिंदे की छावनी निवासी 23 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दी कि छह माह पहले उसकी दोस्ती सिकंदर कंपू निवासी संस्कार उर्फ समर परिहार से इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी और दोस्ती इतनी गहरी हो गई, उनके बीच शादी का वादा तक हो गया।

एक दिन आरोपी समर उससे मिलने आया और उससे घूमने चलने के लिए कहा। पीड़िता उसके साथ चल दी। इसके बाद आरोपित उसे एक निजी होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।

 

Advertisements