सोनभद्र : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के बैढ़न थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार युवकों को बेरहमी से रौंद दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बीजपुर थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम निवासी 42 वर्षीय श्याम बिहारी केवट उर्फ शंभु अपने रिश्तेदार अनु पुत्र कलेक्टर के साथ बाइक पर सवार होकर बैढ़न जा रहे थे। तभी शासन पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक तेज गति वाले ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शंभु के सिर के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक के पीछे बैठे अनु भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

मौत की खबर से मचा कोहराम

इस घटना की खबर मिलते ही शंभु के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कई घंटों तक शव को उठाने नहीं दिया. उनकी मांग थी कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा.

आरोपी की तलाश जारी

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements