जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 वर्षीय किशोरी के साथ अपहरण और दुष्कर्म के मामले पर आरोपी युवक अब्दुल चौधरी नीवासी बड़ी मदार टेकरी को गिरफ्तार किया है.
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर उनकी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को सामने रहने वाले युवक के द्वारा बहला फुसलाकर वह ले गया और उसके साथ दुराचार कर वापस छोड़ दिया.
पूर्व में भी आरोपी के द्वारा उनकी किशोरी को लेकर भाग गया था. हनुमान ताल सब इंस्पेक्टर कनक बघेल ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी अब्दुल चौधरी को गिरफ़्तार करते हुए मामला दर्ज किया है.