इटावा:-जसवंतनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रॉली चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली भी बरामद की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर इटावा के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
घटना का विवरण:
वादी कमल प्रकाश सिंह पुत्र हरिपाल सिंह निवासी धनुआ थाना जसवंतनगर ने 25 जनवरी 2025 को थाना जसवंतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी ट्रॉली चोरी कर ली है. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
गिरफ्तारी का विवरण:
थाना जसवंतनगर पुलिस 4 फरवरी देर शाम को तहसील तिराहे के पास गश्त कर रही थी. तभी उन्हें सूचना मिली कि कचौरा बाईपास पर रेलवे पुल के पास कुछ लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं और संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल बरामद हुई.
गिरफ्तार अभियुक्त
करमवीर सिंह पुत्र मेघसिंह, निवासी नगला हंसराम थाना खैरगढ़, फिरोजाबाद (उम्र 30 वर्ष),टिंकू जाटव पुत्र ओमबाबू, निवासी नागऊ थाना टूंडला, फिरोजाबाद (उम्र 43 वर्ष),शिवप्रताप पुत्र गीतम सिंह, निवासी नागऊ थाना टूंडला, फिरोजाबाद (उम्र 24 वर्ष)
पुलिस कार्यवाही:
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना जसवंतनगर में धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
बरामदगी:
01 ट्रॉली (चोरी की)
01 ट्रैक्टर
01 मोटरसाइकिल
आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त करमवीर सिंह के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है.
पुलिस टीम:
इस अभियान में निरीक्षक श्री रामसहाय, उ0नि0 शिवशंकर यादव, उ0नि0 मनीष कुमार, हे0का0 बेलाल अहमद, का0 अवनीश कुमार, का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 सनोज कुमार शामिल थे. इटावा पुलिस की यह सफलता सराहनीय है. पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है.