रीवा : भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री, रीवा सभाग के आयुक्त महोदय , जिला प्रशासन , पी .डब्लू. डी. , एन .यच एव यातायत प्रभारी से मांग कि है कि रीवा से रतहरा वाई पास सडक एव चोरहटा से रतहरा माडल सड़क को महाकुंभ यात्रा को देखते हुए सड़क को व्यवस्थित किया जाय .
रीवा से रतहरा वाई पास अब टोल सडक नही है तो सडक की स्थित क्या है?सादर निवेदन अगर थोडा सा समय मिले तो सकछम अधिकारी निरीक्षण करने कि महान कृपा करे. सडक अब टोल वाली सडक नही है जब टोल वाली सडक थी तब भी पटरिया बहुत जगह गायब थी अब क्या हाल है?
निरीक्षण कर पटरी ,सडक मे गढ्ढे, रात्रि मे अंधकार सडक की चौड़ाई कम सडक को व्यवस्थित कराया जाय ।जहा आवश्यक हो रेडियम के संकेतक ,स्पीड ब्रेकर, पटरी एव सडक के गढ्ढो को समतल किया जाय.
वही चोरहटा से रतहरा माडल सड़क शहर के अन्दर की सड़क है एक्सप्रेस हाइवे नहीं . सीमित गति सीमा के बोर्ड लगाए जाय , अनिवार्य रूप जहा डिवाइडरो से इस पार से उस पार के रास्ते दिए गये है संकेत रेडियम बोर्ड लगाए जाएं.
इस समय पवन तीर्थ राज प्रयाग महाकुंभ कुम्भ यात्रा के लिए तीर्थ यात्रीगण रातो दिन देश के विभिन्न राज्यो एव मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो से वाहनो से यात्रा कर रहे है. इन सडको से यात्रा कर रहे है तीर्थ यात्रीयो को सुविधाजनक यात्रा मार्ग दिया जाय।.
चोरहटा से लेकर रतहरा तक माडल सड़क एव वाई पास मे सम्बन्धित पुलिस थाना क्षेत्र के फोन नम्बर,के साथ प्रयाग राज की दूरी एव किस ओर जाना है बोर्ड लगाये जाय ।रीवा शहर के लिए शुरू होने वाले फ्लाईओवर रेलवे लाईन फ्लाईओवर मे लगे डिवाइडर को व्यवस्थित किया जाय दिन मे तो ठीक है दिख जाता है किन्तु रात्रिे मे अक्सर फ्लाईओवर मे लगे डिवाइडर जो रीवा शहर की तरफ आने मे पडता है.
अक्सर डिवाइडर मे गाडिया चढ जाती है, डिवाइडर की उचाई कम है, डिवाइडर को व्यवस्थित किया जाय , रेडियल पट्टी लगायी जाय संकेतक लगाये जाय डिवाइडर की ऊंचाई बढायी जाय सुनिश्चित किया जाय कि डिवाइडर दिखे । यात्रा पथ को व्यवस्थित किया जाय.