हरदोई में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, पीएम ई-बस सेवा के तहत 50 बसें आवंटित

हरदोई : प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत हरदोई जनपद को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के दूसरे चरण में हरदोई का चयन किया गया है, जिसके तहत जिले से जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

 

हरदोई डिपो के रीजनल मैनेजर एम.एल. केसरवानी ने जानकारी दी कि पीएम ई-बस सेवा के अंतर्गत जनपद को 50 अत्याधुनिक, पूर्णत: वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की गई हैं. एक बस की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है, जिससे कुल 50 बसों की लागत लगभग 62.50 करोड़ रुपये होगी.

महाकुंभ मेले के समाप्त होते ही इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की दिशा में तेजी से कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए रोडवेज डिपो परिसर में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के निर्माण की योजना तैयार है. इस चार्जिंग स्टेशन का निर्माण बेंगलुरु की मोबिलिटी सॉल्यूशंस कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिसे शासन द्वारा नियुक्त किया गया है.

अन्य शहरों में भी होगा विस्तार

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के दूसरे चरण में हरदोई के साथ-साथ गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, सहारनपुर और कानपुर डिपो का भी चयन किया गया है. इससे पहले प्रथम चरण में बनारस, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो चुका है.

Advertisements
Advertisement