नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, 23 नेताओं को पार्टी से किया निष्काषित

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा एक्शन लिया है. बालोद में बीजेपी ने 23 नेताओं को अगले 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल, ये सभी पार्टी विरोधी कार्य और बागी होकर नगरीय निकाय चुनाव में रणनीति बिगाड़ रहे थे. यह कार्रवाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया है.

निष्कासित नेताओं में 3 नगर पालिका और 20 नगर पंचायत के बागी पार्षद उम्मीदवार शामिल हैं. ये सभी भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं.

निष्कासित नेताओं की लिस्ट

नगर पालिका दल्ली राजहरा- अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी- संतोष देवांगन

नगर पंचायत अर्जुंदा- अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी- प्रणेश जैन, रोमन सोनकर

नगर पंचायत डौंडीलोहारा- अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी -प्रेम भंसाली

मेवा पटेल (वार्ड 09), मोईनुद्दीन (वार्ड 19), टी ज्योती (वार्ड 26) जीवन साहू (वार्ड 05), प्रदीप बाघ (वार्ड 23)

शुभम तिवारी (वार्ड नंबर -05) ,आरती सोनकर (वार्ड 06), मीना सोनकर (वार्ड 07)

अर्जुंदा नगर पंचायत से निष्कासित किए गए ये प्रत्याशी

प्रभा सोनकर (वार्ड नंबर 01), रोशन सिन्हा (वार्ड 3), थिनेश्वरी सोनकर (वार्ड 03), दिलीप ठाकुर (वार्ड 08), योगेश देवांगन (वार्ड 09), शत्रुधन यादव (वार्ड 11), ईश्वर देवांगन (वार्ड 12)

इसके अलावा नगर पंचायत डौंडी लोहारा वार्ड नंबर 02 से ममता शर्मा, नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड नंबर 03 से राजकुमार विश्वकर्मा, वार्ड 03 से वीरेंद्र पासवान और वार्ड 12 से पुनम घुरिया के निष्कासित किया गया है. इन सभी का निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Advertisements
Advertisement