कटनी : जिले के रजिस्ट्री कार्यालय के पास अवैध सैकडो टपरे को हटाने पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता और राजस्व विभाग के अधिकारियों और जेसीबी पर अवैध टपरा रखने वालो के साथ कई अधिवक्ताओं ने पथराव कर दिया इस पत्थरबाजी में कई लोगो को चोटें आई है.
वही जेसीबी के सामने का कांच तक तोड़ दिया गया वही कई लोगो ने तहसीलदार से बहसबाजी करते भीड़ गए वही मौके पर मौजूद माधवनगर थाना के पुलिस बल के साथ दो थाने की पुलिस बल भी थी जिन्होंने कड़ी मस्कत के बाद पूरे मामले को शांत करते हुए सैकडो अवैध टपरे हटाए गए.
अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार वी के मिश्रा ने बताया कि वे माधवनगर पुलिस बल और नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के साथ माधवनगर थाना क्षेत्र रजिस्ट्री कार्यालय से लगे सैकडो अवैध टपरों को हटाने पहुंचे वही वहां मौजूद कई वकील और अवैध टपरा रखने वाले उनके साथ बहसबाजी करते हुए जेसीबी पर पत्थरबाजी करने लगे.
इस पत्थरबाजी में जेसीबी का कांच टूट गया और कई लोग घायल भी हुए है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया है। वही इसकी सूचना मिलते ही दो थाने की पुलिस बल भी पहुंच गई और पूरे मामले को कड़ी मस्कत के बाद रजिस्ट्री कार्यालय से लगाए सभी अवैध टपरों को हटवाया गया.