मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी लगातार पुलिस-प्रशासन पर धांधली का आरोप लगा रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप जड़ रहे हैं. उन्होंने पीठासीन अधिकारियों के कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का ऑडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में वो लिखते हैं कि अधिकारी सत्ताधारी दल के लिए फर्जी मतदान का टारगेट पूरा कर रहे हैं.
इसके अलावा अखिलेश ने कुछ वीडियोज शेयर कर दावा किया कि एक अकेला शख्स 6 वोट डालकर आया है. जिसपर बीजेपी ने उसी शख्स का दूसरा वीडियो रिलीज कर अखिलेश के आरोपों का खंडन किया है. वहीं, जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या ने भी साफ किया कि मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है, बूथ कैप्चरिंग, फर्जी मतदान या अन्य प्रकार की प्रक्रियागत अनियमितता की सूचना/शिकायत असत्य पाई गई है.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यू-ट्यूबर बनकर भ्रामक खबरें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में जिस बुजुर्ग शख्स का वीडियो यह कहकर वायरल किया कि उन्होंने अकेले 6 वोट डाले हैं, वह सच्चाई के बिल्कुल उलट था। दरअसल, उनके परिवार के 6 अलग-अलग सदस्यों ने भाजपा को वोट किया… pic.twitter.com/3oQnhEysQW
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 5, 2025
दरअसल, मिल्कीपुर में जारी वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें रिपोर्टर एक बुजुर्ग शख्स से कैमरे पर बातचीत कर रहा है. बुजुर्ग शख्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया है और अपना नाम रामभवन पांडे बता रहे हैं. आगे वो कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने 6 वोट डाला है. बुजुर्ग किसी अमानीगंज, रायपट्टी बूथ की बात कर रहे हैं.
जिसके बाद बीजेपी ने उन्हीं बुजुर्ग शख्स का एक दूसरा वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो शख्स कह रहे हैं कि उनके परिवार के 6 लोगों ने वोट डाले है, उन्होंने अकेले 6 वोट नहीं डाले हैं.
इन सबके बीच अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जितनी शिकायतें लगातार सांसद अवधेश प्रसाद कर रहे हैं, उनकी जांच की गई है. किसी भी शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, जो भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है.
कृपया अवगत कराना है कि उपरोक्त मतदेय स्थल का स्थलीय निरीक्षण सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया।मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है,बूथ कैपचरिंग, फर्जी मतदान या अन्य प्रकार की प्रक्रियागत अनियमितता की सूचना/शिकायत असत्य पाई गई है।
स्थल पर राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट भी हैं https://t.co/CFAqeKqGWN pic.twitter.com/YBBQLaaLB8— District Magistrate, Ayodhya UP (@dmayodhya) February 5, 2025
उधर, अखिलेश यादव के आरोपों पर जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या ने एक्स पर लिखा- कृपया अवगत कराना है कि उपरोक्त मतदेय स्थल का स्थलीय निरीक्षण सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया. मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है, बूथ कैप्चरिंग, फर्जी मतदान या अन्य प्रकार की प्रक्रियागत अनियमितता की सूचना/शिकायत असत्य पाई गई है. मतदान स्थल पर राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट मौजूद हैं.