अंबिकापुर में संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा – आत्महत्या नहीं, हत्या है

अंबिकापुर : गांधीनगर थाने में बड़ी संख्या में परिवार के लोग थाना पहुंचकर न्याया की गुहार लगाए मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला की है जहां वर्षा कुजूर नामक महिला की फांसी पर झूलती मिली लाश को मृतिका के परिजनों ने आत्महत्या नहीं हत्या बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.


न्याय की फरियाद लगाने थाने पहुंचे मृतिका की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2022 इनकी बेटी का विवाह आकाश अलदीप बेक से हुआ था विवाह के कुछ समय बाद से ही पति सहित सास ननद परिवार के अन्य लोगों के द्वारा उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था.

करीब 1 साल के बाद उसके पति के द्वारा उसे मारने की भी कोशिश की गई, मृतिका को अपने घर से पैसे लेने की बात को ले कर उससे आए दिन विवाद करते थे इसी बीच करीब 4 दिन पूर्व वर्षा कुजूर की फांसी पर लटकती लाश मिली,, जिसकी जानकारी मृतका के परिजनों को ससुराल पक्ष ने दी जिसमें बताया गया कि वह चादर से फांसी लगा ली है.

जिस पर मृतका के परिजनों ने इस घटना को पूरी तरह से हत्या बताते हुए पूरे मामले की जांच करने की मांग लेकर गांधीनगर थाने पहुंचे. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा.

Advertisements
Advertisement