साइबर ठगों के निशाने पर मुरैना, पुलिस ने छेड़ा जनजागरूकता अभियान

मुरैना : जिले में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुरैना पुलिस ने जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। बीते एक साल में साइबर ठगों ने मुरैना के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपए की ठगी की है.

Advertisement

इस समस्या से निपटने के लिए मुरैना पुलिस और साइबर सेल की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चौपाल लगाकर लोगों को सतर्क कर रही है. आज शहर में आयोजित चौपाल के दौरान पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं, अपना ओटीपी, बैंक डिटेल्स साझा न करें और संदिग्ध वीडियो कॉल का जवाब न दें.

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को निर्देश दिया कि यदि उनके पास इस तरह के किसी भी प्रकार के संदिग्ध कॉल या मैसेज आते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. मुरैना पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि वह किसी भी हाल में शहरवासियों को साइबर ठगी का शिकार नहीं बनने देगी.

पुलिस का यह जागरूकता अभियान अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा, जिसके तहत अलग-अलग इलाकों में चौपाल लगाकर लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए जाएंगे.

Advertisements