बलरामपुर: कृषि मंत्री रामविचार नेताम के घर होली मिलन कार्यकम में भोजन कर 200 लोग बीमार, अस्पताल फुल, UP तक भेजे गए मरीज

बलरामपुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के घर भोजन करने के बाद करीब 200 लोग बीमार हो गए. यह सभी लोग होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. भोजन के बाद सभी को उल्टी-दस्त होने लगा. इन सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सनावल, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर सहित कई गांवों के लोग बुधवार को अस्पताल पहुंचने लगे. अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने पर CMHO डॉ. बसंत सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट किया.

Ads

CMHO डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 78 गांव में सर्वे कराया जा रहा है. अभी तक करीब 15 गांवों में पीड़ित मिले हैं.अस्पतालों में कल और आज मिलाकर 125 से ज्यादा प्रभावित पहुंचे हैं. बाकी का इलाज किया जा रहा है. 2 पीड़ितों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

मंत्री रामविचार नेताम के घर सनावल गांव में 24 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम था. इसमें आसपास के कई गांवों के लोग भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने कार्यक्रम में भांग पी, बीमार होने वालों में उनकी संख्या ज्यादा है. अस्पतालों में बेड कम पड़ने से मरीजों को जमीन पर लिटाकर उपचार किया जा रहा है. कुछ लोगों को वाड्रफनगर, अंबिकापुर और UP के अस्पतालों में भी भेजा गया है.

अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने का मामला सामने आया है. इसके लिए प्रभावित क्षेत्र में घर-घर सर्वे कराए जाने की जरूरत है. फूड प्वाइजनिंग के सोर्स का भी पता लगाना जरूरी है. जो लोग मंत्री रामविचार नेताम के घर होली मिलन में गए थे, वे ही पीड़ित बताए गए हैं.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *