चैरिटी शॉप से 415 रुपये में खरीदी यूनिक प्लेट, बाद में पता चला थाली का चौंकाने वाला सच!

अमेरिका के एक जाने-माने थ्रिफ्ट स्टोर में इलिनोइस के एक कार्पेट क्लीनर जॉन कार्सेरानो ने मामूली सी दिखने वाली प्लेट खरीदी जिसकी कीमत 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये थी. लेकिन, उसका दिमाग तब हिल गया जब उसे पता चला कि यह असल में यह प्लेट 18वीं शताब्दी की एक अद्भुत चीनी कलाकृति थी जिसकी असली कीमत 3.66 लाख रुपये है.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक चैरिटी शॉप में जॉन सामान देख रहे थे और तभी उनकी नज़र एक प्लेट पर पड़ी जो एक मॉर्डन प्लेट से ढकी हुई थी. गूगल लेंस का इस्तेमाल करके शख्स ने इसकी असली कीमत पहचान ली. ऐसी ही एक प्लेट हाल ही में 4400 डॉलर में बिकी थी इसलिए उसने बिना कुछ सोचे तुरंत 4 डॉलर में बिर रही इस प्लेट को खरीद लिया.

न्यूजवीक से बात करते हुए जॉन ने बताया, कि 5 मिनट के अंदर मुझे पता चल गया था कि मेरे पास बेशकीमती चीत थी. उन्होंने बताया कि पिछले 50 सालों में नीलामी के इतिहास में सिर्फ दो ऐसी प्लेटों की नीमाली हुई है. जॉन के पास प्राचीन चीजों को खरीदने और बेचने का अनुभव है. और वो कार्ट को तीन और लोगों के साथ देख रहे थे. लेकनि जब वे चले गए तो कोने में पड़ी प्लेट पर उनकी नजर पड़ी.

इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए वो कई नीलामकर्ताओं के पास गए. आखिरकार न्यूयॉर्क के साउथाइ ने माना कि यह एक चीनी निर्यात आर्मोरियल चैम्फर्ड प्लेट है. यह लगभग 1775 के आसपास की है. शिकागो में बोनहम्स और लेस्ली हिंडमैन ने भी प्लेट को देखने के बाद कहा कि इसकी कीमत $4,000 और $6,000 (3.33 लाख रुपये से 5 लाख रुपये) के बीच है.

जॉन ने बाद में चीन के प्राचीन चीनी मिट्टी के बर्तन के ग्रुप में बात की जहां उन्हें इसकी असली जानकारी मिली. जॉन का कहना है कि इस प्लेट की यह खासियत है कि इसका आजतक इस्तेमाल नहीं हुआ है. और न ही इसमें कोई स्क्रैच है. यह प्राचीन काल की प्लेट है. अपने ज्ञान और अनुभव की वजह से जॉन को ऐसी बेशकीमती चीज मिली जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

Advertisements