तमिलनाडु: सड़क पर खड़ा था हाथी, रोड क्रॉस कर रहे जर्मन टूरिस्ट को दौड़ाया और पटककर मार डाला

तमिलनाडु के वालपराई के टाइगर वैली में एक जंगली हाथी के हमले में 77 वर्षीय जर्मन पर्यटक माइकल की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 4 फरवरी की शाम जर्मन पर्यटक माइकल मोटरसाइकिल से घाट रोड पार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सड़क पर खड़े जंगली हाथी को देखा, लेकिन फिर भी आगे बढ़ते रहे.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि जब अन्य वाहन चालक हाथी को देखकर रुक गए, तब माइकल ने तेज रफ्तार से अपनी बाइक आगे बढ़ा दी. रास्ता बदलकर वह हाथी से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हाथी ने उनका पीछा किया और उन पर हमला कर दिया.

हमले के बाद भी लौटे, फिर हमला
हाथी के हमले से बचने के लिए माइकल जंगल की ओर भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी गिरी हुई बाइक लेने वापस आए. तभी हाथी ने दोबारा हमला किया और उन्हें जोर से उछालकर फेंक दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

स्थानीय लोगों ने घायल माइकल को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और फिर उन्हें सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

वन विभाग और प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि जंगल में सफर करते समय सावधानी बरतें और जंगली जानवरों को देखकर दूरी बनाए रखें.

Advertisements