उमरिया : सोशल मीडिया पर सनसनी बन रहे रील और वीडियो का जुनून अब खतरनाक रूप लेने लगा है. उमरिया जिला मुख्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां निजी विद्यालय के छात्रों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क को ही स्टंट का मंच बना दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वायरल वीडियो में कुछ छात्र चलती कार से हाथ निकालकर लहराते नजर आ रहे हैं, तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर मस्ती कर रहे हैं। इन खतरनाक हरकतों से न सिर्फ उनकी जान को खतरा था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह जोखिम भरा था.
“लाइक्स और व्यूज़ की दीवानगी, जान की बाजी लगाने तक!”
आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि वे अपनी सुरक्षा तक दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते. वायरल वीडियो में दिख रहे छात्र भी शायद कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस तरह के स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं.
इस घटना के बाद प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस सतर्क हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है.
अब सवाल यह उठता है—क्या सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए जान जोखिम में डालना सही है? ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि ऐसे स्टंट से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, वरना अंजाम गंभीर हो सकता है.