मेरठ: सिपाही की सरकारी पिस्टल मैगजीन सहित हुई गुम, चार दिन बाद डिलीवरी बॉय को मिली, फिर…

यूपी के मेरठ में सिपाही से गुम हुई सरकारी पिस्टल और कारतूस लौटाने पर एसएसपी ने एक डिलीवरी बॉय को सम्मानित किया. एसएसपी विपिन ताडा ने ₹11000 की धनराशि देकर डिलीवरी बॉय को धन्यवाद दिया. दरअसल, सड़क हादसे के बाद सिपाही की पिस्टल-कारतूस गुम हो गई थी. बाद में ये पिस्टल-कारतूस एक डिलीवरी बॉय को मिल गई, जिसे उसने थाने पर जाकर जमा करा दिया.

Advertisement

दरअसल, 31 जनवरी को मेरठ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार मोटर साइकिल से अपने आवास गंगानगर जा रहे थे. तभी रास्ते में आईआईएमटी गेट नंबर-4 के पास किसी जानवर से उनकी मोटर साइकिल टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें नीरज कुमार चोटिल हो गए थे.

हादसे के दौरान सिपाही की सरकारी पिस्टल मय मैगजीन (10 कारतूस) गुम हो गई थी, जिसके संबंध में थाना भावनपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. सरकारी पिस्टल/कारतूस को पुलिस टीम द्वारा काफी तलाश किया गया और सरकारी पिस्टल/कारतूस की बरामदगी हेतु सूचना देने वाले को 11000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई थी.

इस बीच श्रृंग यादव निवासी गंगानगर को उक्त सरकारी पिस्टल-मैगजीन के चोरी होने की जानकारी मिली. जिसपर उसने 4 जनवरी को स्वंय थाने आकर इस पिस्टल और 10 कारतूस को पुलिस को सौंप दिया. श्रृंग यादव जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है. गंगानगर से मेरठ जाते समय रास्ते में उक्त पिस्टल व कारतूस उसको मिली थी.

सामान बरामदगी के बाद मंगलवार को एसएसपी मेरठ विपिन ताडा द्वारा श्रृंग यादव को उत्साहवर्धन हेतु 11000/- रुपये की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया. मेरठ पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इसकी खबर भी शेयर की है.

Advertisements