मिर्ज़ापुर : जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं. राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे आम जनमानस का जीना दुश्वार हो गया है.
क्षेत्र में लगातार हो रही एक के बाद एक चोरी फिर क्षेत्र लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है. विगत कुछ दिनों में स्थानीय थाना क्षेत्र में लगभग दर्जनों चोरी की घटना हो चुकी है. राजगढ़ पुलिस विगत दिनों में हुई दर्जनों चोरियों का आजतक एक भी खुलासा नहीं कर सकी है. क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से स्थानीय पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा दबेजुवान सवालिया निशान भी दागे जा रहे हैं.
थाना क्षेत्र के चारों ओर लगातार चोरियां होने की घटनाएं अब आम बात हो चुकी है जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. ऐसा ही वाक्या पुनः एक बार राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. जहां सोनखम्हरियां गाँव में प्राथमिक विद्यालय की दिवार तोड़कर रात में घुसे चोरों ने खाद्यान्न व बच्चों के कापी किताब बैग इत्यादि सामान उठा ले गए. अध्यापक व बच्चे सुबह जब स्कूल पहुंचे तो सामने की दिवार टूटा हुआ था. कमरे में रखा खाद्यान्न व अन्य सामान गायब था जिसे देखकर सब हैरान हो गए.
आस-पास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. कुछ देर बाद राजगढ़ पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया गया. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल की कार्रवाई में जुट गई.