बहराइच में घर के बाहर खेल रही बालिका पर तेंदुए ने किया हमला, सीएचसी में चल रहा इलाज

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे गांव रजनवा बॉर्डर निवासी 11 वर्षीय बालिका जानु पुत्री मदनलाल अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर बालिका को घायल कर दिया.

बालिका के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों ने हांका लगाते हुए दौड़कर बालिका की जान बचाई और तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा आनंद लाल ओर बालिका के परिजन बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर लेकर आए. जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तेंदुए के हमले से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया है.

वही गांव के क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि वो तेंदुए के हमले से दहशत में है और ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पिंजड़ा लगाकर पकड़ने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement