संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले साल मई में पहली बार ब्लू वीजा की घोषणा की थी. अब यूएई ने 10 साल के ब्लू रेसीडेंसी वीजा के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. यह वीजा पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता में अहम योगदान देने वाले लोगों को जारी किया जाएगा.
यूएई के ब्लू वीजा का मकसद पर्यावरण स्थिरता (Sustainability) और जलवायु परिवर्तन के एक्सपर्ट्स को देश में आकर्षित करना है जिससे वो यूएई के पर्यावरण, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने में योगदान दे सकें.
इस वीजा के लिए यूएई के फेडरल ऑथरिटी फॉर आइडेंटिटी सिटिजनशिप, कस्टम एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) के ऑनलाइन वीजा सर्विस प्लेटफॉर्म smartservices.icp.gov.ae के जरिए आवेदन किया जा सकता है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले साल मई में पहली बार ब्लू वीजा की घोषणा की थी. अब यूएई ने 10 साल के ब्लू रेसीडेंसी वीजा के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. यह वीजा पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता में अहम योगदान देने वाले लोगों को जारी किया जाएगा.
यूएई के ब्लू वीजा का मकसद पर्यावरण स्थिरता (Sustainability) और जलवायु परिवर्तन के एक्सपर्ट्स को देश में आकर्षित करना है जिससे वो यूएई के पर्यावरण, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने में योगदान दे सकें.
इस वीजा के लिए यूएई के फेडरल ऑथरिटी फॉर आइडेंटिटी सिटिजनशिप, कस्टम एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) के ऑनलाइन वीजा सर्विस प्लेटफॉर्म smartservices.icp.gov.ae के जरिए आवेदन किया जा सकता है.